मेरठ में दुकान पर कब्जे को लेकर महिला और उसके भाई के साथ हुआ हमला, पुलिस पर आरोप

मेरठ में दुकान पर कब्जे को लेकर महिला और उसके भाई के साथ हुआ हमला, पुलिस पर आरोप

मेरठ: जनपद मेरठ के नकबरा अब्बू क्षेत्र में स्थित दुकान संख्या 241 पर कब्जे को लेकर एक गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया है। पीड़ित ने बताया वह  दुकान की सहस्वामिनी हैं और इस मामले में सिविल कोर्ट में वाद संख्या 661/2023 शहादुददीन बनाम सरफराज आदि के रूप में लम्बित है।

दिनांक 21 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 3 बजे मेहराज और निजाम पुत्रगण शहाबुददीन और साजिया पत्नी निजाम ने जबरदस्ती दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब पीडिता और उनके भाई सरफराज ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गालियां देते हुए सरफराज पर जान से मारने की नीयत से बेल्ट और लात घूसों से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

महिला ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी थी और अस्पताल में डाक्टरी उपचार भी कराया गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी महराज उन्हें और उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं कि उनके पास पुलिस अधिकारियों की सैटिंग है, इस कारण उनकी कहीं सुनवाई नहीं होगी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि पुलिस की शह पर आरोपी दुकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले में सख्त कार्यवाही करने की अपील की है और थाना प्रभारी रेलवे रोड को मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की है।