मेरठ: मजदूरी के दौरान बिजली के खंभे पर चढ़ते वक्त करंट लगने से युवक की हालत गंभीर

एस एस पी से लगाई न्याय गुहार
मेरठ: जनपद मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के ग्राम खरदौनी निवासी दलपत के भतीजे विपिन (28 वर्ष) की हालत एक दर्दनाक दुर्घटना के बाद गंभीर बनी हुई है। विपिन को गुरमीत और अश्वनी नामक ठेकेदारों ने मजदूरी के लिए बुलाकर कंकरखेड़ा स्थित बाबा एंटरप्राइजेज कंपनी की साइट पर ले गए थे, जहां पर उसे बिना जानकारी दिए बिजली के खंभे पर चढ़ाया गया।
विपिन को बिजली के खंभे पर चढ़ाने के दौरान कोई सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए गए, जिसके कारण उसे करंट लग गया। इससे उसके दोनों हाथ शरीर से अलग हो गए और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। विपिन को गंभीर अवस्था में सुभारती अस्पताल मेरठ में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
घटना के समय विपिन के साथ अन्य मजदूर भी मौके पर मौजूद थे। बावजूद इसके, ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित कंपनी और ठेकेदारों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए और घायल युवक का इलाज करवाने का खर्च भी ठेकेदार से दिलवाया जाए।
अब यह मामला प्रशासन की जांच में है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।