शहीद दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शहीद दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बहसूमा।डी०पी०एम० सीनियर सैकेन्ड्री पब्लिक स्कूल बहसूमा,में राष्ट्र के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शहीद दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी तथा छात्रों ने शहीदों के जीवन पर भाषण, कविता पाठ, नाटक एवं देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षकों ने शहीदों की वीरगाथाओं को साझा कर विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम और बलिदान के महत्व से अवगत कराया।विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी ने कहा आज हम सब यहाँ शहीद दिवस के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आज़ादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। भारत का इतिहास ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों की गाथाओं से भरा हुआ है, जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना राष्ट्र की सेवा की।23 मार्च को हम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे वीर बलिदानियों के शौर्य को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने युवा जीवन को मातृभूमि के चरणों में अर्पित कर दिया। वहीं, 30 जनवरी को हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने सत्य, अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई।विद्यालय के प्रधानाचार्य जिया जैदी शहीद दिवस हमें यह सीख देता है कि देशभक्ति केवल शब्दों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमें अपने कार्यों से यह साबित करना होगा। देश की उन्नति, विकास और एकता के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। हमें अपने वीर शहीदों के सपनों का भारत बनाना है—एक ऐसा भारत जो समृद्ध, शिक्षित और शक्तिशाली हो।
अंत में, मैं उन सभी अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ और आप सभी से आग्रह करता हूँ कि दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दें।इस अवसर पर सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रहे |