हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री आरके त्यागी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन

-वर्ष 2021 से प्रबंधक जितेंद्र त्यागी और संचालक योगेश त्यागी करीब 72 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर संभाल रहे उनका भविष्य

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री आरके त्यागी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन


अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

सादाबाद। क्षेत्र के सहपऊ में श्री आरके त्यागी इंटर कॉलेज बासवित्ता का 25वां वार्षिक उत्सव गुरुवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम से पहले मां सरस्वती की दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन माेह लिया। नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति, स्वच्छता व बालिका शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।विद्यालय की छात्राओं ने गीत गाकर लोगों को नशा न करने की सीख दी और देशभक्ति गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ छात्राओं ने शिक्षा के महत्व पर नाटक प्रस्तुत किया।

इसलिए शुरू की थी निशुल्क शिक्षा देने की मुहिम :

श्री आरके त्यागी इंटर कॉलेज बासवित्ता के प्रबंधक जितेंद्र त्यागी है और डायरेक्टर संचालक योगेश त्यागी है। और यह दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाई बड़ी जिम्मेदारी से कालेज के जरिये अपनी शिक्षा से क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं।  इसके लिए इन्हें बड़े-बड़े स्टेजो पर सम्मानित किया जा रहा है। बड़े भाई जितेंद्र त्यागी ने बताया कि कोरोना काल के समय 2021 में उन्हें डेंगू हुआ था, इसके चलते हालत गंभीर हो गई थी और करीब 8 हजार प्लेट शेष बची थी, इसके चलते नाक और मुंह से ब्लड आ गया था।  इन्होंने उस दिन ईश्वर से प्रार्थना की यदि में ठीक हो गया तो कुछ अच्छा काम कर दिखाउंगा। इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज के जरिए उन गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का मन बनाया, जो परिवार आर्थिक तंगी से परेशान थे और अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला सकते थे। जितेंद्र त्यागी और योगेश त्यागी ने उन गरीब परिवारों को चिन्हित किया।  और उन बच्चों का अपने कॉलेज में एडमिशन लिया और उन्हें निशुल्क शिक्षा देने लगे।  आज श्री आरके त्यागी इंटर कॉलेज में करीब 72 बच्चे निशुल्क शिक्षा लेकर अपने भविष्य को संभाल रहे हैं। इन दोनों भाइयों की सराहनीय कार्य को लेकर इन बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग प्रशंसा का गुणगान करते हैं। इस बार्षिकोत्सव में सादाबाद तहसीलदार  अंजली सिंह, थानाध्यक्ष सहपऊ  ललित शर्मा, एमएलसी मानवेंद्र सिंह, एमएलसी आकाश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा उपाध्याय, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गालव पूर्व त्यागी ब्राह्मण महासभा जयप्रकाश त्यागी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एलएन त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष एएसएस ठाकुर अंशुमन, राष्ट्रीय संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा सुनील फौजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र डॉ तरुण शर्मा आदि अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शिक्षक-शिक्षिकाएं भारी संख्या में मौजूद रहे। जितेंद्र त्यागी और योगेश त्यागी ने सभी आए अतिथियों का फूल माला व शाँल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया।