बजट प्रतिक्रिया, कुछ खुशी व कुछ गम वाला एहसास: डॉ भारत कुमार

बजट प्रतिक्रिया, कुछ खुशी व कुछ गम वाला एहसास: डॉ भारत कुमार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। सम्राट् पृथ्वीराज चौहान पीजी कालेज के प्रोफेसर डॉ भारत कुमार ने कहा कि, मोदी सरकार-3 के प्रथम बजट को वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जो उनके द्वारा तैयार 8 वां बजट था। इसमें राजकोषीय घाटा कम होने और आयकर में रिकार्ड वृद्धि होने व सरकारी खजाना बढ़ने की आम जनता को बहुत उम्मीद थी। आशानुरूप आयकर स्लैब में 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं, लेकिन 12 लाख से ज्यादा इनकम पर टैक्स स्लैब बदल जायेगा, फिर कर दाता की छूट 12 लाठ से घटकर 4 लाख पर आ जायेगी, यानि कर दाता को चार लाख से ऊपर आय पर टैक्स देना होगा।इससे कुछ खुशी कुछ गम वाला अहसास हुआ।

 डॉ भारत कुमार ने कहा कि, कृषि क्षेत्र में धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों की उत्पादकता को बढाना, साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा उत्लाख से 5 लाख तक बढ़ाना अच्छी हहै लेकिन एमएसपी गारंटी पर सरकार द्वारा कोई कदम नहींं उठाना निराशाजनक है। एमएसएमई को बढ़ावा डेकर रोजगार सृजन पर फोकस मेड इन इंडिया को बढावा दिया जाना महिलाओ को लोन में छूट, परन्तु सरकारी नौकरी के बढाने या सृजन पर कोई विशेष आश्वासन नहीं दिया जाना निराशाजनक है।