विद्यालय वाहन परिवहन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु निर्देश
••सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं

•• हिट एंड रन स्कीम से संबंधित 28 के खातों में पैसा भेजा, शेष फाइलों का भी तुरंत निस्तारण करें : अस्मिता लाल
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक में संबंधित अधिकारियों को विद्यालय वाहनों की सुरक्षा, सड़क नियमों के अनुपालन तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने विद्यालय वाहनों की नियमित जांच, फिटनेस प्रमाण पत्र, जीपीएस एवं स्पीड गवर्नर की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने, ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर सुधार करने व ट्रैफिक नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ,जिन विद्यालयों में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था है,ऐसे वाहन चालकों के आंखों की जांच कराई जाए ,उनका हेल्थ सर्टिफिकेट और उनका चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि, जिन मार्गों पर निर्माण कार्य चल रहा है, उन स्थलों पर साइनेज बोर्ड अवश्य लगाये जाएं। उन्होंने नो हेलमेट नो फ्यूल को निरंतर प्रभावित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि पर गंभीर रोष व्यक्त किया और संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि, जिन मार्गों पर कट लगे हैं, वहां कैटेगरीज, रोड मार्किंग, पीलंकर एवं गति नियंत्रण से संबंधित आवश्यक सुधार कार्य किए जाएं।
उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए तथा सभी संबंधित विभागों से संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, जिससे सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने हिट एंड रन स्कीम के कार्यों की समीक्षा भी की,जिसमें 28 के खातों में पैसा चला गया ।कहा कि, जिन का अभी लंबित प्रकरण है, उन्हें संबंधित अपने स्तर से निस्तारित कर पत्रावली को आगे बढ़ाएं।इस अवसर पर एसपी अर्पित विजय वर्गीय, मेरठ संभागीय परिवहन अधिकारी राजकुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह पीटीओ संदीप जायसवाल,शिक्षा विभाग के अधिकारी,यातायात प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।