ढिकोली गांव में विजिलेंस टीम का छापा, 45 कनेक्शन काटे ,9 पर हुआ बिजली चोरी का मुकदमा, वसूले एक लाख रुपये

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। बागपत और गाजियाबाद की विजिलेंस टीम ने ढिकोली गांव में छापा मारकर बिजली चोरी और बकाया बिल के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 45 लोगों के कनेक्शन काटे गए, जबकि 9 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, एक लाख रुपये की बकाया राशि भी वसूली गई।
ढिकोली गांव में बिजली चोरी और बिल बकाया रहने की शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की। बागपत और गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने गांव में छापा मारकर जांच की, जहां बड़ी संख्या में उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं कर रहे थे। इस पर 45 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही 9उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। बिजली विभाग की टीम ने ग्रामीणों से जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने की अपील की और भविष्य में चोरी न करने की सख्त हिदायत दी।
छापेमारी अभियान में गाजियाबाद विजिलेंस टीम के जितेंद्र और थानसिंह, बागपत से रूपचंद, अधिशासी अभियंता (एक्शन) हरिओम, एसडीओ यशपाल, खेकड़ा से विनय कुमार, अवर अभियंता इंद्रपाल और यतेन्द्र भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।