पुलिस और स्वाट टीम ने 05 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद

संवाददाता अशोक पाठक
बुलंदशहर, छतारी: जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम और थाना छतारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 03/04 फरवरी 2025 की रात 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 11 बैटरियां, नकद 6250 रुपये, लोअर-टी-शर्ट, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण:
पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान इन अपराधियों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ थाना छतारी और थाना नरौरा में चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:
- नसीर पुत्र रसीद उर्फ वसीर – निवासी संजयनगर, थाना छर्रा, जनपद बुलंदशहर
- इरफान पुत्र चमन खाँ – निवासी संजय कॉलोनी, नई बस्ती, गल्ला मंडी के पास, थाना छर्रा, जनपद अलीगढ़
- हसन उर्फ भूरा पुत्र मौ० यूसुफ – निवासी हमदर्दनगर बी, जमालपुर, थाना सिविल लाइन्स, जनपद अलीगढ़
- शमीम पुत्र मिट्टू खाँ – निवासी ग्राम सूरतपुर माफी, थाना मिरहची, जनपद एटा
- आदिल पुत्र अनीस – निवासी हमदर्दनगर ए, जमालपुर, थाना सिविल लाइन्स, जनपद अलीगढ़
बरामद सामान:
- 11 बैटरियां (चोरी की गई)
- 6250 रुपये नकद
- लोअर-टी-शर्ट के दो कट्टे (चोरी किए गए)
- एक होंडा सिटी कार (UP81CQ7861) (घटना में प्रयुक्त)
- एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस
अपराधियों का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने से जुड़े मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम:
स्वाट टीम:
- प्रभारी: उ0नि0 राहुल चौधरी
- अन्य सदस्य: है0का0 कपिल नैन, प्रदीप कुमार, निकुंज यादव, राहुल त्यागी, मनीष त्यागी, मौ0 आरिफ, सचिन चौहान, रोहित, नरेन्द्र कुमार, अमित कुमार
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- थानाध्यक्ष छतारी संदीप कुमार
- उ0नि0 विशाल प्रताप, वेदप्रकाश, शीलेन्द्र प्रताप, अतुल कुमार
- है0का0 अरूण कुमार, का0 दीपक कुमार, का0 मनोज कुमार
गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि चोरी और अपराध की अन्य घटनाओं से जुड़े और भी तथ्य सामने आ सकें।
ये भी पढ़ें
फर्जी IAS बनकर महिला अफसरों को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार