रेडक्रॉस समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ तथा नये कार्यालय का किया उद्घाटन

••15 टीबी मरीजों को दी गई पौष्टिक आहार की पोटली

रेडक्रॉस समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ तथा नये कार्यालय का किया उद्घाटन

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।जिला संयुक्त अस्पताल के महिला विंग में जिला रेडक्रॉस कार्यालय का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल ने फीता काटकर किया तथा रेडक्रॉस समिति के नवनिर्वाचित जिला सभापति पंकज गुप्ता सचिव अभिमन्यु गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ मयंक गोयल उप सभापति हंसराज गुप्ता एवं कार्य समिति सदस्य डॉ कमला अग्रवाल ईश्वर अग्रवाल, मा मूलचंद ,अजय गोयल ,डॉ जेएस शर्मा ,डॉक्टर विनोद कुमार को को पद की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र प्रदान किये ।

इस अवसर पर रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा महामहिम श्रीमती आनंदी पटेल द्वारा संकल्पित प्रदेश को टीबी रोग से मुक्त करने में अधिक से अधिक सहयोग तथा संकल्प को साकार करने  हेतु विगत सप्ताह 50 रोगियों को जिला रेड क्रॉस बागपत की ओर से पोटली वितरण भी की जा चुकी है। इसी क्रम में आज भी जिलाधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल एवं सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव,संयुक्त अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके चौधरी उप जिला चिकित्सा अधिकारी एवं टीबी रोग प्रभारी डॉ यशवीर सिंह जिला रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर दीपक कुमार पंकज गुप्ता सभापति जिला रेड क्रॉस अभिमन्यु गुप्ता जिला सचिव द्वारा 15 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गई ,जिसकी जिलाधिकारी महोदय ने प्रशंसा की ।कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस के जिला सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने किया। 

इस अवसर पर लायंस क्लब के डिप्टी गवर्नर ला प्रवीण गुप्ता श्रीमती रेखा शर्मा श्रीमती कल्पना अमन गोयल डॉ प्रदीप नैन सलभ गोयल, डॉ रोबिन कुमार ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ शुक्ला मयंक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।