मेरठ के सैनिक अस्पताल के सौजन्य से मेडिकल कैंप आयोजित, 410 पूर्व सैनिकों व परिजनों ने उठाया लाभ

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।सैनिक अस्पताल मेरठ के सौजन्य से नगर के जिला जाट भवन में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन मेरठ के सैनिक अस्पताल के कमांडेंट सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, महासचिव एड गजेंद्र सिंह कुंडू के द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की उपस्थिति में किया गया l इस अवसर पर सैनिक अस्पताल मेरठ के कमांडेंट द्वारा दो वीर नारियों को ₹10,000 के चेक देकर आर्थिक मदद की गई l
इस दौरान कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, सर्जिकल विशेषज्ञ, मेडिकल विशेषज्ञ एवं रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ उपस्थित रहे।कैंप में लगभग 410 पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों ने सुविधा का लाभ उठाया। इस मौके पर श्रीपाल ढाका जाहिद खान कैप्टन संजय तोमर ईश्वर सिंह शिवराज ढाका कृष्णपाल सुनील बंदपुर कुमार राजीव काठा, जयप्रकाश, ओमप्रकाश सहीत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।