मेरठ: उधार मांगने पर युवक से मारपीट, जान से मारने की धमकी

मेरठ: जनपद मेरठ में एक व्यक्ति के साथ उधार दिए पैसे मांगने पर मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित जावेद पुत्र सलीम (निवासी मोन 317/1, पिलोखडी रोड, श्याम नगर, थाना लिसाडीगेट) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है मामला?
शिकायत के अनुसार, कादिर पुत्र (नामालूम), निवासी कमेला का पुल, आशियाना कॉलोनी, मेरठ ने जावेद से ₹5,000/- उधार लिए थे, जिसे 15 दिनों में लौटाने की बात कही गई थी। जब जावेद ने 30 जनवरी 2025 को अपने पैसे मांगे, तो कादिर ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि थप्पड़ मारते हुए धमकी दी कि "साले, मैं तेरे पैसे नहीं दूंगा, जब मेरे पास होंगे, तभी दूंगा। ज्यादा तकाजा किया तो जान से मार दूंगा।"
पुलिस में शिकायत के बाद भी जारी रहा उत्पीड़न
पीड़ित ने 30 जनवरी 2025 को थाना लिसाडीगेट में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कादिर को थाने बुलाया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद 6 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2 बजे, कादिर ने पीड़ित की कबाड़ी की दुकान (आशियाना कॉलोनी, मेरठ) पर आकर फिर से हमला किया।
लात-घूंसों और सरिये से हमला
पीड़ित जावेद के अनुसार, कादिर ने पुलिस में शिकायत करने से नाराज होकर लात-घूंसे मारे और पास में पड़े सरिये से वार किया, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जाते-जाते उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांगा न्याय
पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ को शिकायत पत्र देकर कादिर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस मामले को थाना लोहियानगर में दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।
प्रशासन की चुप्पी, बढ़ते दबंगई के हौसले
मेरठ में अवैध उधारी और दबंगई के बढ़ते मामलों से जनता चिंतित है। इस मामले में अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाता है।