सैंट पैट्रिक स्कूल के परीक्षा परिणाम ' कक्षा थर्ड में अन्वी शर्मा ने बनाया टाप टैन में स्थान, मिल रही हैं बधाइयां

सैंट पैट्रिक स्कूल के परीक्षा परिणाम ' कक्षा थर्ड में अन्वी शर्मा ने बनाया टाप टैन में स्थान, मिल रही हैं बधाइयां

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

मेरठ। 90 प्रतिशत अंकों के साथ अन्वी शर्मा ने सैंट पैट्रिक सैकेंड्री स्कूल में टाप टैन में बनाई जगह। स्कूल की शिक्षिकाओं ने अन्वी शर्मा को किया पुरस्कृत, दी बधाई। 

मेरठ की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था सैंट पैट्रिक में कक्षा तीन का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया।इस दौरान रिजल्ट जानने के लिए अभिभावकों सहित छात्र छात्राओं में जिज्ञासा बनी रही।

ब्रदर अर्नेस्ट मार्टिन के निर्देशन में तैयार परीक्षा परिणाम को समारोह पूर्वक घोषित किया गया। इस दौरान टाप टैन में अन्वी शर्मा द्वारा जगह बनाने पर शिक्षिका शैली कपूर, अनीसा, अंजलि, वैशाली आदि ने प्रोत्साहित करते हुए उसकी शतप्रतिशत उपस्थिति, अनुशासन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़कर भाग लेने की भी प्रशंसा की।