तिलवाड़ा के भाई व बहन ने एसएससी की सीजीएल परीक्षा की उत्तीर्ण, मिल रही हैं बधाइयां

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
छपरौली । क्षेत्र के तिलवाड़ा गांव में एक भाई व बहन को एसएससी सीजीएल परीक्षा में मिली सफलता। परिवार सहित अपने गांव का नाम किया रोशन।
बता दें कि, वर्तमान में मुजफ्फरनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में फील्ड आफीसर पद पर कार्यरत प्रतिभा को जीएसटी इंस्पेक्टर के रूप में चयनित किया गया है,जबकि उसके छोटे भाई सावन कुमार ने टैक्स असिस्टेंट के पद पर सफलता हासिल की है। वहीं बेटी व बेटे की सफलता पर उनके पिता व उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौरा के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार को बधाइयां मिल रही हैं। मुकेश कुमार ने बताया कि, वर्ष 2023 की सीजीएल परीक्षा में छोटी पोस्ट मिलने पर प्रतिभा ने तब ज्वाइन नहीं किया था, अब दूसरे प्रयास में उन्हें जीएसटी इंस्पेक्टर पद मिला है। बताया कि, सावन कुमार पहले प्रयास में अहमदाबाद, गुजरात में पोस्टल असिस्टेंट बने थे। दूसरे प्रयास में उनका चयन आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट के पद पर हुआ है। दोनों भाई-बहन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
वहीं भाई-बहन की इस उपलब्धि पर उनकी मां गीता रानी, चाचा नीरज, कृष्णपाल, पुष्पेंद्र, अनुज सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव वालों का बधाई देने के लिए उनके घर पर तांता लगा हुआ है।