45 किग्रा भार वर्ग में चांदनहेडी कै समीर ने कानपुर में जीता गोल्ड, ढोल नगाड़े से किग्रा जोरदार स्वागत

45 किग्रा भार वर्ग में चांदनहेडी कै समीर ने कानपुर में जीता गोल्ड, ढोल नगाड़े से किग्रा जोरदार स्वागत

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। तहसील क्षेत्र के गांव चान्दनहेडी निवासी बाल पहलवान समीर पुत्र शराफत ने कानपुर में आयोजित 35 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीडा के तहत कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौल्ड मेडल प्राप्त कर गांव,क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन कर दिया। वहीं गांववासियों ने बाल पहलवान की उल्लेखनीय उपलब्धि पर ढोल व नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया।

विगत 18 व 19 मार्च को दो दिवसीय 35 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता कानपुर जनपद के पंडित रत्न लाल शर्मा स्टेडियम किदवई नगर में आयोजित हुई,जिसमें कक्षा 8 का छात्र समीर पुत्र शराफत ने 45 किग्रा भार वर्ग में चार कुश्ती लड़ी और चारों कुश्तियों में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौल्ड मेंडल भी अपने नाम कराया ।

गुरुवार को जब कानपुर से समीर गांव में लौटा, तो उसको मिठाई खिलाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव की भावी प्रधान प्रत्याशी वर्षा देवी ने कहा कि, गांवों में प्रतियोगिताओं के लिए हीरे छुपे हैं, केवल इनको तराशने की जरूरत है ,अगर सरकार के कार्य जमीन स्तरीय हो जायें, तो खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं की कमी नहीं रहेगी।

इस अवसर पहलवान की माता ने समीर को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। बाल पहलवान के स्वागत में राजबीर, मांगेराम मलिक शराफत अली , जयभगवान मलिक, नौशाद , अख्तर खान, असगर अली, वायु, चौधरी आदि उपस्थित रहे।