जहां चाह वहां राह : रात दिन बच्चों को पढ़ाया ट्यूशन, की कड़ी मेहनत, अब पहनेगी पुलिस की वर्दी

संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।जहाँ चाह, वहाँ राह की कहावत को क्षेत्र के गांव मुकारी निवासी वर्षा शर्मा ने सिद्ध करके दिखा दिया है। वर्षा ने आसपड़ोस के बच्चों को रात दिन ट्यूशन पढ़ाया, फिर वक्त निकाल कर अपनी पढ़ाई की और अब उसकी मेहनत रंग लाई।
वर्षा शर्मा ने इंटर पास करते ही कड़ी मेहनत शुरू की। घर की आर्धिक स्थिति ठीक न होने के कारण वर्षा ने छोटे छोटे बच्चों को रात दिन ट्यूशन पढ़ाकर उस पैसे से अपनी पढ़ाई की और आज पुलिस में भर्ती में चयनित हुई। वर्षा अपने तीन बहन भाइयों में सबसे छोटी है।वर्षा ने शुरू से ही कड़ी मेहनत कर यह कामयाबी हासिल की है। वर्षा के पिता एक मामूली किसान हैं, जो 3 बीघा जमीन में अपना घर का गुजारा करते हैं।गरीब परिवार में पली वर्षा ने बताया कि, आज इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी और किसी ऊंचे मुकाम पर पहुंचना उसका लक्ष्य है।
मां सनेश ने बताया कि, हमारे घर की आर्धिक हालत ठीक नहीं थी । एक गरीब परिवार में रहकर मेरे बेटी ने कड़ी मेहनत की और छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई की। आज मेरी बेटी इस मुकाम पर पहुंची, यह खुशी पाकर हम धन्य हैं।