मुकारी गाँव में सीसी रोड में घटिया सामग्री का आरोप, किया प्रदर्शन

मुकारी गाँव में सीसी रोड में घटिया सामग्री का आरोप, किया प्रदर्शन

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। क्षेत्र के मुकारी गांव मे सीसी रोड निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन किया और अधिकारियो से मामले मे कार्यवाही करने की मांग की।

क्षेत्र के मुकारी गांव मे धर्मपाल के मकान से टिल्लू के मकान तक 350 मीटर सीसी रोड का निर्माण हुआ है। ग्रामीण टीनू, विकास, संगीत, अनुज आदि ने निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणो का कहना है कि ठेकेदार ने मना करने के बाद भी घटिया सामग्री लगाई है ,जिसके चलते यह रास्ता अभी से ही जगह जगह से खराब हो गया है। गुरुवार को ग्रामीणो ने इसको लेकर प्रदर्शन किया और आलाधिकारियो से मामले की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।