परीक्षाफल घोषित, 01 अप्रैल से नया सत्र शुरू, समय से नियमित आने के लिए तैयार रहें विद्यार्थी: संजय शर्मा

संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी। स्थानीय शिक्षण संस्था श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। मेधावी छात्र- छात्राओ को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गुरुवार को श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा 6 मे नीतू प्रथम भावना द्वितीय, कक्षा 7 मे परी यादव प्रथम मधु यादव द्वितीय, कक्षा 8 मे सोनम प्रथम संजू द्वितीय, कक्षा 9 मे प्रतिभा प्रथम आफ़िया द्वितीय, कक्षा 11 आर्ट वर्ग मे कोमलपाल प्रथम बुलबुल द्वितीय, कक्षा 11 साइंस वर्ग मे अनुष्का प्रथम खुशीराम द्वितीय स्थान पर रहे। सभी मेधावी छात्र- छात्राओ को प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाएगा, इसके लिये सभी निर्धारित यूनिफॉर्म के साथ समय से विद्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर लें।