पुलिस भर्ती में इस बार खट्टा प्रह्लादपुर के 12 बच्चों का चयन , किया सम्मान समारोह

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।खट्टा प्रह्लादपुर गांव में पुलिस भर्ती में 12 बच्चों के चयन होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया व युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढने का आह्वान किया गया।
गांव के खट्टा प्रह्लादपुर गांव समाज की ओर से गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय सचिव ठा अजयवीर सिंह ने कहा कि, हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर की जरूरत होती है। अमित फौजी, डायरेक्टर, शुगर मिल, ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र के युवाओं की हरसंभव मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
अहिंसा सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि, इन बच्चों की सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है और उन्होंने गांव का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गजराज ने की। संचालन रणवीर चौधरी ने किया। चयनित होने वाले बच्चों में सागर, अक्षय, अनुज, हर्ष कुमार, दिलशाद, सुमायला, गौतम, पूजा, सुरभि, शालू, मोहित, और अनेक कुमार शामिल हैं। सम्मान कार्यक्रम में राजकुमार रावत, सतेन्द्र, हरेन्द्र, अनिल, राजेन्द्र आदि अनेक बुजुर्ग व युवा शामिल रहे।