जैन गर्ल्स कालेज का रासेयो शिविर, पर्यावरण सुरक्षा की ली शपथ

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इसके बाद शिविर स्थल की सफाई की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दूसरे सत्र में डॉ मीनाक्षी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं गुंजन, प्राची, आरती, और नीवी ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में लोकेश शर्मा, शालू, और उमा भी उपस्थित रहे।
कालेज की द्वितीय इकाई के शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा विनोद कुमार ने परिवार नियोजन के महत्व पर जानकारी देते हुए स्वयंसेविकाओं को जागरूक किया। पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान स्वयंसेविका आरती, तनु, स्वाती, भावना और अदीबा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में निखिलेश, दिशा, नीलम, विशाखा, दीपक आदि शामिल रहे।