खेकड़ा के रोहन ने उत्तीर्ण की सीजेएल परीक्षा, परिवार को बधाई का लगा तांता

खेकड़ा के रोहन ने उत्तीर्ण की सीजेएल परीक्षा, परिवार को बधाई का लगा तांता

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के होनहार युवक रोहन ने सीजेएल परीक्षा उत्तीर्ण की है। गुरुवार को उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

मौहल्ला औरंगाबाद के एड संजय धामा के बेटे रोहन धामा ने सीजेएल परीक्षा में प्रतिभाग किया था। परिणाम में सफलता मिलने पर पीए के पद पर नियुक्ति मिली है। रोहन की सफलता पर उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। रोहन ने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरूजनों को दिया है।