राघवपुर ग्राम में 41वां श्री रामचरितमानस सम्मेलन 22 से प्रारंभ

राघवपुर ग्राम में 41वां श्री रामचरितमानस सम्मेलन 22 से प्रारंभ

रमेश बाजपेई 
महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र की ग्राम सभा राघवपुर में तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस सम्मेलन का प्रारंभ हो रहा है।सम्मेलन अध्यक्ष के द्वारा बताया कि राघवपुर गांव का यह 41वां श्रीरामचरितमानस सम्मेलन होने जा रहा है। जिसका तीन दिवसीय 22, 23 व 24 मार्च 2025 तक अनवरत विद्वान विदुषियों द्वारा आयोजित हो रहा है। जिसमें दूर-दूर से संत महात्मा पधार रहे हैं, जो अपनी अमृतमयी तेजस्वी वाणी से भक्तों को कथा रसपान कराएंगे।पधारने वाले संत महात्माओं में श्री रामेश्वरानंद जी महाराज जौनपुर, अंबिकेश त्रिपाठी प्रतापगढ़, श्री राघव किशोर रामायणी इटावा, रजनी देवी शास्त्री मानस मणि बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश, श्रीमती अंजलि मिश्रा रायबरेली, राकेश पांडे फतेहपुर, श्री बिंदा प्रसाद ढोलक वादक रायबरेली आदि।  सर्वप्रथम सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सुंदरकांड का पाठ राघवपुर सुंदरकांड समिति द्वारा, तत्पश्चाप प्रथम बेला कथा प्रारंभ 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, वही द्वितीय बेला में रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक कथा चलेगी। यह जानकारी श्री रामचरितमानस सम्मेलन समिति व सुंदरकांड समिति के द्वारा दी गई है। दोनों समितियों के पदाधिकारीयों ने क्षेत्र व ग्राम के सम्मानित श्रद्धालू,भक्तों से विनम्र निवेदन किया है कि आप सभी माताओं बहनों,इष्ट मित्रों परिवार सहित कथा प्रांगण प्राइमरी पाठशाला राघवपुर में पधार कर संत महात्माओं की अमृतमयी वाणी से कथा का रसास्वादन कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।