गांव में नियमित साफ सफाई नहीं, जगह-जगह लग रहे कचरे के ढेर 

गांव में नियमित साफ सफाई नहीं, जगह-जगह लग रहे कचरे के ढेर 

बहसूमा। हस्तिनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत मौडकला में नियमित सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गंदगी के देर के साथ ही नालिया चौक हो गई है।इससे नालियों का पानी रास्तों पर बहने के कारण ग्रामीण परेशान बने हुए हैं कई बार  जिम्मेदार लोगों सहित अधिकारों से शिकायत की गई लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान की अनदेखी के कारण गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जाने से जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं वहीं नालियां भी जाम होने से गंदा पानी रास्तों पर बहता रहता है गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन साफ सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है सफाई  नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेर के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गांव में नियमित साफ सफाई कराई जाने की मांग की है। मंदिर जाने वाले मुख्य रास्ते पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और नालियों का गंदा पानी रास्ते पर भरा हुआ है।