ओमबीर सिंह मलिक आठवीं बार बने डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

••पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर 1 अप्रैल को मनाएंगे काला दिवस

ओमबीर सिंह मलिक आठवीं बार बने डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन बागपत का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला की उपस्थिति एवं मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ टी लाल , सीएमएस डॉ एसके चौधरी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह, मेरठ मंडल के मंडलीय सचिव संजीव शर्मा, प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं मुरादाबाद मंडल के मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी आदि की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष ओमवीर सिंह मलिक ने की एवं संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया। 

अधिवेशन में प्रदेश स्तरीय मांगों पर विस्तार से चर्चा की एवं आगामी रणनीति पर चर्चा के दौरान पदनाम परिवर्तन, वरिष्ठता सूची बनाए जाने, एसीपी की व्यवस्था पूर्व की भांति जनपदों में लगाए जाने, रिक्त पदों पर पदोन्नति किए जाने एवं संवर्ग के वेतनमान के उच्चीकरण किए जाने  पर एकरूपता दिखी व इसके लिए भविष्य की रणनीति तय की। 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा कि, विगत आंदोलन के दौरान शासन स्तर पर समझौते के अनुसार फार्मासिस्ट संवर्ग की एसीपी जनपद पर लगाने के आदेश हो चुके हैं। शीघ्र ही वरिष्ठता सूची एवं पदनाम परिवर्तन पर निर्णय संगठन द्वारा कराया जाएगा ।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संगठन ने दिनांक 1 अप्रैल को काला दिवस मनाने की घोषणा की है एवं 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संगठन के सात पदों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई ,जिसमें कुल 59 मतों का प्रयोग हुआ। अध्यक्ष पद पर आठवीं बार ओमवीर सिंह मलिक निर्वाचित हुए ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री जीडी मेहता ,उपाध्यक्ष पद पर श्री विपिन धामा, जिला मंत्री पद पर पांचवीं बार दिनेश कुमार, संगठन मंत्री पद पर मोहित त्यागी ,संयुक्त मंत्री पद पर वरुण कुमार ,कोषाध्यक्ष पद पर मनोज शर्मा और संप्रेक्षक पद पर संजय शर्मा निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी ज्ञान प्रकाश गौतम एवं प्रांतीय पर्यवेक्षक श्री हेमंत चौधरी ने निर्वाचित पदाधिकारी की घोषणा की एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप बडोला ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।