पूर्ति निरीक्षक का ग़ैर जनपद तबादला होने पर हुआ विदाई समारोह ।

रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। पूर्ति निरीक्षक अमित यादव के गैर जनपद स्थानांतरण होने पर तहसील सभागार में कोटेदारों द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने की मौजूद कोटेदारों व पूर्ति निरीक्षक अमित यादव की मौजूदगी में विदाई समारोह के दौरान उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने कहा कि महराजगंज तहसील में पूर्ति निरीक्षक के पद पर रहकर अमित यादव ने लगभग सभी राशन कार्ड धारकों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिया है, तथा सरकार द्वारा केवाईसी जैसी महत्वपूर्ण कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए ज्यादा से ज्यादा केवाईसी करवा कर महराजगंज तहसील का नाम भी रोशन किया वहीं उपस्थित कोटेदारों ने अपने जनप्रिय पूर्ति निरीक्षक अमित यादव को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर तथा बुके भेंटकर विदाई समारोह मनाया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक अविनाश चंद्र पांडे, आशू पांडे, कन्हैया त्रिपाठी, गुलाब सिंह, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र मोहन बाजपेई, दिनेश त्रिवेदी, फारूक, हामिद अली, अमित सिंह, जियाउल हक मंसूरी, रामप्रताप सिंह उर्फ लालू ,कोटेदार संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, मोनू तिवारी, सानू, भानू गुप्ता, अनुपम कुमार उर्फ छोटू सहित सभी कोटेदार मौजूद रहे।