मेरठ पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ: थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 182/2025 धारा-352/351(2)/123/309(4) बीएनएस से संबंधित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक सैमसंग गैलेक्सी A52S मोबाइल, एक सैमसंग मोबाइल चार्जर, एक हल्के नीले रंग का AMERICAN TOURISTER बैग, एक ग्रे रंग का लोअर, गुलाबी रंग की टी-शर्ट, एक काले रंग का पर्स जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 07 एटीएम/डेबिट कार्ड और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त बजाज एवेंजर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 15 CR 7369) भी जब्त कर ली गई है।
वादी को नशे में कर लूटने की थी साजिश
इस मामले में वादी सलमान पुत्र कुंवर इब्राहिम, निवासी मकान नंबर EC-49, चंदनवन कॉलोनी, थाना हाईवे, जिला मथुरा ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि दिनांक 20 मार्च 2025 को जीशान एवं उसके अज्ञात साथियों ने उन्हें जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपियों ने उनका सैमसंग F62 और सैमसंग A52S मोबाइल फोन, नकदी 2000 रुपये, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 07 एटीएम/डेबिट कार्ड लूट लिए।
गिरफ्तारी के बाद धाराएं बढ़ाई गईं
पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूट का सारा सामान बरामद किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3(5)/317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।