शहीद दिवस पर अद्भुत, अपूर्व और उल्लेखनीय रैली निकालकर दर्शकों में भरा देशभक्ति का जज्बा

शहीद दिवस पर अद्भुत, अपूर्व और उल्लेखनीय रैली निकालकर दर्शकों में भरा देशभक्ति का जज्बा

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

खेकड़ा। सैनिक बने विद्यार्थी, सैनिक बैंड की धुन और अमर शहीदों को साक्षात् जीवंत वेशभूषा में देख नगरवासी एकबार फिर गौरवान्वित हो गये। 

बता दें कि, यह कस्बा आजादी से पूर्व अपने बीच महात्मा गॉंधी का दीदार कर चुका है, उसकी यादें संजोए गांधी प्याऊ, जहां महात्मा गॉंधी ने आजादी के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया था, आज भी उनसे संबंधित कहानी व ओजस्वी भाषण बडे बूढों से सुनकर युवाओं में जोश भर जाता है। वही जोश और जुनून भरने का जीवंत प्रयास किया अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रबंधक उमेश शर्मा ने। शहीद दिवस पर कस्बे के लोगों को नया देने के उद्देश्य से इसबार विद्यार्थियों को सैनिक की वर्दी में मार्च करते हुए, मिलट्री बैंड की मानिंद शहीदी धुन, कदम ताल, सैल्यूट सहित और भी बहुत कुछ रोंगटे खड़े कर देने वालों में चंद्रशेखर, नेताजी सुभाष, सरदार भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में देशभक्ति के भाव, सभी कुछ भावविभोर करने वाला नजर आया। इस दृश्य को जिसने भी एकबार देखा, पूरा परिदृश्य देखे बिना वहां निगाहें नहींं हटा पाया। बच्चों, शिक्षकों व प्रबंधन को उल्लेखनीय तैयारी के लिए यूपी नंबर 1 की ओर से आभार।