अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विजिलेंस की छापेमारी ,तीन लोग हिरासत में

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। हरियाणा की विजिलेंस टीम ने रविवार शाम कस्बे में स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया। टीम ने कार्रवाई के दौरान मशीन को सील कर कई अहम दस्तावेज व उपकरण भी जब्त किए।
ऐसे हुई कार्रवाई
विजिलेंस टीम को लंबे समय से खेकड़ा में एक सेंटर पर गर्भ संबंधी अवैध जांचों की सूचना मिल रही थी। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से एक डमी मरीज को भेजकर जांच की। निर्धारित योजना के तहत महिला को भेजा गया और जब मौके पर लिंग परीक्षण किया जा रहा था, तभी टीम ने छापा मारकर तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने बताया कि, इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। फिलहाल, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
कस्बे में इससे पहले भी लिंग परीक्षण से जुड़े मामले पकड़े जा चुके हैं। वर्ष 2020 में हरियाणा के सोनीपत की टीम ने एक नर्सिंग होम में ऐसी ही कार्रवाई की थी और मशीन को सील किया था। गत वर्ष भी एक अन्य सेंटर पर डमी मरीज के जरिए जांच कर कार्रवाई की गई थी।
स्थायी समाधान की जरूरत
स्थानीय लोगों का कहना है कि, कई बार छापेमारी होने के बावजूद यह अवैध गतिविधि रुक नहीं रही है। क्षेत्र के अनुज, गजेंद्र और सचिन आदि ने बताया कि, कई सेंटर सील किए गए और आरोपी पकड़े भी गए, लेकिन कुछ समय बाद नए नाम से सेंटर फिर से खुल जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से लिंग परीक्षण पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की।