ओवरटेक में मौरंग लदे ट्रक से टकराई,बस ट्रक सड़क किनारे पलटा। 

ओवरटेक में मौरंग लदे ट्रक से टकराई,बस ट्रक सड़क किनारे पलटा। 

 रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज बस द्वारा ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों वाहनों की टक्कर के बाद ट्रक बाईपास रोड पर पलट गया, बाइक व साइकिल सहित दुकान का टीन सेड हुआ क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे मौजूद लोग। घटना बांदा बहराइच मार्ग पर बन्नावा चौराहे के पास की है जब एक मौरंग से लदा हुआ ट्रक बांदा से मौरंग लादकर बछरावां की ओर जा रहा था। जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा कि अचानक पीछे से आ रही एक रोडवेज बस के द्वारा उसे कट मारकर आगे निकलने का प्रयास किया गया।  ट्रक को बचाने के चक्कर में चालक हड़बड़ा गया। परिणाम स्वरुप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक मौरंग से लदा हुआ था, जिसके पलटते ही सड़क के किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल एवं साइकिल सहित एक टीन सेड मौरंग के नीचे आ गया। ट्रक की बॉडी ट्रक से अलग होकर दूर जा गिरी। गनीमत यह रही, कि उस समय वहां पर कोई आदमी नहीं था। अन्यथा जन हानि भी हो सकती थी। बस चालक दुर्घटना करने के बाद मयवाहन मौके से फरार हो गया। घटना को देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। और मौरंग के नीचे दबे वाहनों को किसी तरह बाहर निकाला जा गया।