प्रभारी मंत्री ने की राजस्व ,कानून व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था व विकास कार्यों में ना हो कोई लापरवाही

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जनपद प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी का जनपद बागपत में दो दिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व , कानून व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि, सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें पात्र व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिले व आम आदमी पीड़ित व्यक्ति के साथ अधिकारी अच्छा व्यवहार करें, उन्हें सरकार की योजना के प्रति अच्छे से जोड़ें।
प्रभारी मंत्री ने सीएम डैशबोर्ड के संदर्भों की समीक्षा की व कहा ,जिन विभागों की रैंकिंग खराब है ,इसमें सुधार किया जाए । गंभीरता के साथ तत्परता दिखाएं और कार्य को गुणवत्ता के साथ करें ,जनपद हमेशा अच्छी रैंकिंग में आना चाहिए।स्वास्थ्य पशुपालन कृषि उद्यान आदि विभागों की रैंकिंग अच्छी पाई गई, उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ,टीम वर्क के रूप में कार्य करें, कार्य के प्रति लापरवाह ना करें संवेदनशील बनें। मंत्री जी ने कहा कि, सरकार को 25 मार्च 2025 को पूरे 8 वर्ष हो जाएंगे सरकार ने 8 वर्ष में इतना विकास किया है कि, जो पूर्व में नहीं हुआ है। अगले 2 वर्ष में भी सरकार की मनसा जो व्यक्ति वंचित रह गए हैं उनके कार्यों को पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों का मूल्य का मूल्यांकन करते रहें जो आपके पास आता है उनकी उम्मीद पर खरे उतरे पेंशन राशन सामूहिक विवाह श्रम कार्ड मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना छात्रवृत्ति आदि से वंचित नहीं रहने चाहिए।
विधायक योगेश धामा ने कहा कि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जो समस्या है उनका तत्काल समाधान होना चाहिए,नालों की समस्या, सड़कों की समस्या, रूट समस्या व टोल समस्या है ।बैठक कर उनका समाधान कराया जाए।
माननीय मंत्री ने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शिक्षा के प्रति संबंधित अधिकारी संवेदनशील रहें। शिक्षा से ही जीवन शुरू होता है ,जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। बैठक में जिलाधिकारी अस्मिता लाल, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।