गौतम बुद्ध नगर में तंबाकू नियंत्रण पर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

गौतम बुद्ध नगर में तंबाकू नियंत्रण पर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

गौतम बुद्ध नगर: जिले में तंबाकू नियंत्रण को लेकर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि प्रकोष्ठ द्वारा इस वर्ष में 748 चालान किए गए, जिनसे 1,40,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही 3548 इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जब्त की गईं, जिनकी अनुमानित लागत 1,40,94,000 रुपये थी।

शैक्षणिक संस्थानों को मिलेगा सम्मान

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिए कि जिले के जिन शैक्षणिक संस्थानों ने "तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान" मानकों का पूर्णतः पालन किया है, उन्हें 27 मार्च 2025 को नोएडा हाट में आयोजित “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

तंबाकू उन्मूलन केंद्रों की उपलब्धियां

जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से बताया गया कि जिले में 09 तंबाकू उन्मूलन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां निःशुल्क तंबाकू छोड़ने की सुविधा दी जा रही है। इनमें जिम्स अस्पताल, शारदा का मनोरोग विभाग और शारदा का दंत चिकित्सा विभाग इस दिशा में प्रभावी कार्य कर रहे हैं।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, नोएडा अथॉरिटी के स्वास्थ्य अधिकारी, लोक मंच के अधिकारी महेश कुमार सक्सेना, NEA के शरद जैन और नवनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिले में तंबाकू नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।