नोएडा शिल्प हॉट में 25 से 27 मार्च तक आयोजित होगा भव्य सांस्कृतिक मेला

प्रसिद्ध कलाकारों और बैंड्स की प्रस्तुतियों से सजेगा तीन दिवसीय आयोजन
गौतम बुद्ध नगर, 24 मार्च 2025: सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नोएडा शिल्प हॉट, सेक्टर-33ए में 25 से 27 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रसिद्ध कलाकारों और बैंड्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
प्रसिद्ध कलाकार करेंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मेले का शुभारंभ 25 मार्च 2025 को होगा, जिसमें रंजना नेव और ब्रह्मपाल नागर जैसे नामी कलाकारों के साथ-साथ जनपद के स्थानीय कलाकारों द्वारा भी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इसके अलावा, तीनों दिनों में बैंड जगत के जाने-माने कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां रहेंगी:
25 मार्च: प्रसिद्ध गायिका आभा हंजूरा की प्रस्तुति
26 मार्च: कबीर कैफे बैंड का मनमोहक परफॉर्मेंस
27 मार्च: कोकोब फरीद बैंड की शानदार प्रस्तुति
जनपदवासियों से मेले में शामिल होने की अपील
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य मेले में शामिल होकर प्रसिद्ध कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाएं।
नोएडा शिल्प हॉट में आयोजित होने वाला यह मेला कला, संस्कृति और मनोरंजन का एक अनूठा संगम होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।