उत्तर प्रदेश सरकार का स्वर्णिम 8 वर्ष पूरे होने पर लेखपाल के द्वारा किसानों तक पहुंचाया गया योजना लाभ।

उत्तर प्रदेश सरकार का स्वर्णिम 8 वर्ष पूरे होने पर लेखपाल के द्वारा किसानों तक पहुंचाया गया योजना लाभ।

 महाराजगंज रायबरेली। तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वर्णिम 8 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को तहसील सभागार में राजस्व एवं आपदा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजनाएं को किसानों तक लाभ दिलाई जा रहे है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिउपजिलाधिकारी सचिन यादव, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में लेखपालों ने प्रधानमंत्री योजना के बारे में रियल टाइम खतौनी के बारे में घरौनी आदि योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया। भाजपा सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर जो किसानों को योजनाएं मिली हैं उनके बारे में विशिष्ट अतिथि ने संबोधन किया और किसानों तक पहुंचाने का काम किया। कार्यक्रम में किसान व लेखपाल उपस्थित रहे।