डंपर ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर चालक क्लीनर घायल, इलाज के दौरान चालक की मौत।

डंपर ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर चालक क्लीनर घायल, इलाज के दौरान चालक की मौत।

रमेश बाजपेई 

गुरुबक्शगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक डंपर ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें सवार चालक व कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। बता दे कि आज मंगलवार को सुबह के 7 बजे थाना क्षेत्र के उनई पहाड़पुर गांव के पास एक डंपर तेज रफ्तार गति से जा रहा था तभी वहां रोड किनारे खड़े दूसरे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय व राहगीरों की मदद से दोनों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जटुवा टप्पा लाया गया यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनाद चिकित्सक आरके तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक भानू‌ प्रताप पुत्र राजेंद्र प्रसाद उम्र 25 वर्ष पूरे गंगा मजरे थाना सुल्तानपुर को मृत घोषित कर दिया है वहीं घायल क्लीनर को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है स्थानीय लोगों के मुताबिक शायद नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है।