पांची चौराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक ,एक की मौत व दो घायल

संवाददाता शशि धामा
खेकडा।पांची चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पिलाना सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया।
मेरठ के रसूलपुर जाहिद निवासी प्रमेन्द्र, नीरज और नाजिम कहरका भट्ठे पर मजदूरी का काम करते थे। मंगलवार सुबह तीनों बाइक पर सवार होकर बागपत की ओर से पांची की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पांची चौराहे पर ढिकौली निवासी रविंद्र अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में हवा भरवा रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रॉली से टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि, तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। चांदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पिलाना सीएचसी भेजा।
प्रमेन्द्र की मौत, नाजिम की हालत गंभीर
अस्पताल में इलाज के दौरान प्रमेन्द्र की मौत हो गई, जबकि नाजिम की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।