डोर टू डोर टीकाकरण सर्वे का दिया प्रशिक्षण, छूटे नौनिहालों का शुरू हुआ सर्वे

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।ब्लाक क्षेत्र में रूटीन इम्युनाइजेशन मोटिवेशन प्रोग्राम के तहत टीकाकरण से वंचित नौनिहालों का डोर टू डोर सर्वे शुरू किया गया। 25 अप्रैल से एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र की आंगनबाडियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।
नौनिहालों को जानलेवा बीमारियों से बचाव को सरकार की ओर से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रति छह माह में विशेष अभियान भी चलाया जाता है। पिछले दिनों मिशन इंद्रधनुष के तहत बड़ी तादात में टीकाकरण से वंचित नौनिहालों को टीके लगाए थे। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि ,अभी भी कई बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं। इसके लिए केंद्र की ओर से आरआइएमपी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत डोर टू डोर सर्वे कर टीकाकरण से वंचित नौनिहालों का पता लगाया जा रहा है। बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा ने आंगनबाडी, आशा, एएनएम कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा सीएचओ भी सहयोग करेंगे। तैयार माइक्रोप्लान के अनुसार वंचित बच्चों का टीकाकरण होगा।