खेकड़ा में महिलाओं के मामले सुनेगी मनीषा अहलावत ,बुधवार को खंड विकास कार्यालय पर करेंगी सुनवाई

खेकड़ा में महिलाओं के मामले सुनेगी मनीषा अहलावत ,बुधवार को खंड विकास कार्यालय पर करेंगी सुनवाई

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत बुधवार को खंड विकास कार्यालय में पीडित महिलाओं की जनसुनवाई करेंगी। इसके लिए बीडीओ कार्यालय पर तैयारी की जा रही है।

बीडीओ बाल गोविंद यादव ने बताया कि ,क्षेत्र भर में सूचना प्रसारित की गई है। कहा कि, कोई भी पीडित महिला अपने मामले को लेकर बुधवार को कार्यालय पहुंच सकती है। क्षेत्र भर में ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाडी के माध्यम से गांव गांव सूचना भेजी गई है।