नपा व जलकल परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई

नपा व जलकल परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई

 संवाददाता अशोक पाठक 

बुलंदशहर शिकारपुर। गलवार को कार्यालय नगर पालिका परिषद शिकारपुर व जल कल परिसर पर दिनांक 01अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई|
जिसमें अधिशासी अधिकारी  नीतू सिंह द्वारा समस्त कार्य वाहक सफाई नायकों को निर्धारित रोस्टर अनुसार प्रत्येक वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाकर समस्त वार्ड क्षेत्र की सफाई, नाले /नालियों की सफाई,एंटी लारवा का छिड़काव, रात्रि में फॉगिंग करने,जल भराव की समस्या को दूर करने, कचरा निस्तारण करने, सड़क व नालियों के किनारे उगी घास व झाड़ियां का निस्तारण करने आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ए0 आर0 ओ0 मोहित कुमार, व ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर नीलम सिंह द्वारा संचारी रोगों जैसे चेचक,हैजा, डेंगू, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी,हेपेटाइटिस सी के बारे में विस्तृत रूप से बताया। तथा साथ ही बताया कि जल भराव को रोकना, अपने आसपास गंदगी जमा ना होना, खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ को साबुन से धोना आदि सावधानियां बरतते हुए संचारी रोगों से बचा जा सकता है|
इस बैठक में  सभासदगण मुजीबुररहमान,राजेन्द्र लोधी, अरशद अबसरी,राकेश, सत्येंद्र कुमार उर्फ भोला उपस्थित रहे।