सिकन्द्राबाद पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ में 15,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

संवाददाता, अशोक पाठक, शिकारपुर
बुलंदशहर। थाना सिकन्द्राबाद पुलिस और स्वाट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में वांछित 15,000 रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
कैसे हुई मुठभेड़?
घटना 24/25 मार्च 2025 की रात की है, जब थाना सिकन्द्राबाद पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश कावरा रोड नार्मल स्कूल के पास मौजूद हैं। पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। कुछ दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश का नाम और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाश की पहचान साजिद उर्फ साहिल पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खजूरी खास, दिल्ली के रूप में हुई है। वर्तमान में वह गोकुलपुरी, नई दिल्ली में रह रहा था।
बरामदगी:
-
एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (DL 5SCS 6925)
-
एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा और 01 खोखा कारतूस
साजिद उर्फ साहिल शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने समेत कई मामले दर्ज हैं।
मुख्य मामले:
-
हत्या का मामला: थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र में ईदरीश कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की थी। इसी मामले में वह वांछित चल रहा था।
-
अन्य आपराधिक मामले: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर-20 और 39 में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के कई केस दर्ज हैं।
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
सिकन्द्राबाद पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।