दिल दहला देने वाली घटना: पानी भरे टब में डूबने से मासूम की मौत, माँ ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज दो साल की मासूम बच्ची की पानी से भरे टब में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, बच्ची की माँ ने इस मौत को हादसा नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
मामला इनायतपुर गांव का है, जहां तनवीर और उसकी पूर्व पत्नी रुमा के बीच कुछ समय पहले तलाक हो चुका था। तलाक के बाद रुमा अपने मायके बड़ा इटावा में रहने लगी, जबकि दोनों बेटियाँ – दो साल की अनाबिया और एक साल की अनाया – पिता तनवीर के पास रह रही थीं।
मंगलवार सुबह अनाबिया घर के आंगन में खेल रही थी, तभी खेलते-खेलते वह आंगन में रखे पानी से भरे टब के पास पहुंच गई और उसमें गिर गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
माँ ने लगाया हत्या का आरोप
बच्ची की मौत की खबर मिलते ही रुमा भोजपुर पहुंची और अपनी बेटी अनाबिया को लेकर इनायतपुर आई। इसके बाद उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। रुमा का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत उसकी बेटी की हत्या की गई है।
गांव में मातम, पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, बच्ची की माँ और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।
थाना प्रभारी बढ़ापुर सुशील कुमार सैनी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस क्या कर रही है?
फिलहाल, परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
???? बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या यह सच में एक हादसा था या फिर माँ के आरोप सही हैं? पुलिस की जांच में सचाई क्या निकलती है, यह देखने वाली बात होगी।