चार लोगों का शान्ति भंग में चालान

चार लोगों का शान्ति भंग में चालान

गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा शान्ति भंग करने के आरोप मे प्रथम पक्ष 1.जगपाल सिहँ पुत्र पीतम सिहँ 2. सूरज पुत्र सुरजीत सिहँ 3. सुरजीत सिहँ पुत्र पीतम सिहँ व द्वितीय पक्ष- कुवर पाल सिहँ पुत्र पीतम सिहँ निवासीगण ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जपनद हापुड अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया।