तीर्थ नगरी में पालिकाध्यक्ष सोना सिंह ने फिता काटकर किया गंगा दशहरे मेले का उद्घाटन

रिपोर्टर-: तनुज कश्यप
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा दशहरा मेले का पालिका (अध्यक्ष) सोना सिंह व ईओ संजीवन राम ने अपने समस्त वार्ड सभासदों के साथ फीता काटकर गंगा दशहरा मेले का उद्घाटन किया। गंगा दशहरा मेले को लेकर नगर पालिका द्वारा गंगा दशहरा पर्व पर गंगा में स्नान करने आये श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था गई। और नगर पालिका परिषद (चेयरमैन) सोना सिंह ने बताया कि नगर पालिका द्वारा गंगा दशहरा पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाइट की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था गंगा में डबल बैरिकेडिंग की व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था खोया पाया केंद्र व मेडिकल की व्यवस्था की गई है। दशहरा पर्व पर किसी भी श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसके लिए पालिका द्वारा सभी व्यवस्थाओं की सुविधा नगर पालिका में कैंप लगाकर की गई है। पालिका अध्यक्ष सोना सिंह ने समस्त वार्ड सभासदों के साथ मां गंगा की आरती और गंगा में दूध पेड़ा अर्पित कर मां का आशीर्वाद लिया।जिसमें उपस्थित अधिशासी अधिकारी संजीवन राम पालिका चेयरमैन सोना सिंह,एसआई सुभाष सिंह, सुभाष सिंह, सतनाम यादव, सभासद मीनाक्षी बंसल, महेश बंसल, विनय मिश्रा, गौरव मिश्रा, एम पी मास्टर, प्रभारी चीनी पाल, ओमप्रकाश पहलवान, वार्ड सभासद मौजूद रहे।