गाजियाबाद में महिला ने ट्रेन में जन्मा बच्चा, मौत; लखनऊ जा रहे यात्री ने बैठे-बैठे दम तोड़ा

गाजियाबाद में महिला ने ट्रेन में जन्मा बच्चा, मौत; लखनऊ जा रहे यात्री ने बैठे-बैठे दम तोड़ा

गुवाहटी से नई दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में गर्भवती महिला का प्रसव हो गया। ट्रेन में सवार महिला यात्रियों ने अपने कपड़ों से पर्दा बनाकर प्रसव कराया। गाजियाबाद रेलवे जंक्शन पर जच्चा-बच्चा को उतारकर अस्पताल भेजा गया, जहां नवजात की मौत हो गई। उधर, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में भी एक यात्री की बैठे-बैठे अचानक मौत हो गई।

28 वर्षीय प्रेमा मिर्जापुर की रहने वाली है। पति हरियाणा में मजदूरी करते हैं। 31 जनवरी को वो पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए सवार हुए। एक फरवरी की सुबह 10 बजे दादरी रेलवे स्टेशन पार करते ही प्रेमा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। गाजियाबाद से पहले ट्रेन का कोई स्टॉपेज नहीं था। आनन-फानन में महिला यात्रियों ने अपने कपड़ों से गर्भवती महिला को घेरकर पर्दा बनाया। इस दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी रोककर कोच में डॉक्टर बुलाए गए। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक बताई। कुछ ही देर में गाजियाबाद रेलवे जंक्शन आ गया। यहां दोनों को उतारकर एंबुलेंस से गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।

सोते समय पति का गमछे से घोटा गला.. फिर शव कमरे में ही गाड़ा, उस पर खाट बिछाई...रातभर सोई