डीपीएस स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन सीनियर बच्चों को नम आंखों से दी भावभीनी विदाई।

डीपीएस स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन सीनियर बच्चों को नम आंखों से दी भावभीनी विदाई।

 परविंदर सिंह।

बहसूमा  नगर के मेरठ पौड़ी मार्ग स्थित डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने श्री गणेश  व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों ने अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं तथा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पल बहुत भावुक करने वाला होता है। जब हम अपने विद्यालय के छात्रों को विदा करना होता है। जिन्होंने एक लंबा समय हमारे साथ बिताया होता है। लेकिन साथ ही हमें खुशी भी होती है कि यह बच्चे एक-एक पायदान पार करते हुए आज अपने उज्जवल भविष्य के लिए और उन्नति के लिए आज आप सभी महाविद्यालय का सफर तय कर रहे हैं। साथ ही सभी को उनकी सफलता तथा उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत लड़कों द्वारा साड़ी पहनना तथा रैंप वॉक करना कुर्सी दौड़, एकल नृत्य ,सामूहिक नृत्य तथा अनेक कविताएं प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार अनेक प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। जिनमें Big Brd- वरुण कुमार, Miss डांसर जैस्मिन, Mr.पढ़ाकू-मोहित कुमार को, Miss पढ़ाकू - अनुष्का को, Mr. फेयरवेल- वंश, Miss फेयरवेल इशिका चौधरी, Mr DPM - कुशाग्र , Miss u स्टूडेंट ऑफ द ईयर-राशि को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों को सफलता तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि सभी बच्चे अनुशासन में रहते हुए लगातार उन्नति करेंगे तथा विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेहा, जानवी, प्रतीक्षा, अनुष्का, अंशिका त्यागी, आयुषी तोमर आदि बच्चों का विशेष सहयोग रहा।