श्रीस्वामी विवेकानंद में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया।

बहसूमा परविंद्र कुमार। क्षेत्र के गांव सदरपुर में स्थित श्री स्वामी विवेकानंद में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का एक विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने धार्मिक गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम अखिलेश यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जब बच्चे पढ़कर स्कूल से विदा होते हैं तो उन्हें बहुत दुख होता है। छात्र छात्राओं को आगे पढ़कर देश की सेवा करने का प्रण लिया। उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने कहा कि बच्चे दूसरे स्कूलों में जब जाते हैं तो उन्हें पुराने स्कूलों की याद आ जाती है। उनको शुभकामनाएं देते हुए अच्छी पढ़ाई करने का आह्वान किया और एसडीएम अखिलेश यादव सहित स्कूल प्रशासन द्वारा सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर प्रबंधक मनोज कुमार, संजय खान, मंजू रानी, अंजलि, सुनीता आदि का सहयोग रहा।