अलीगढ़ करासुआ पीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन मैं स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन एवं स्थापना दिवस मनाया गया
अलीगढ़ करसूआ अलीगढ़ पलवल रोड स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन मैं स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन एवं कॉलेज का स्थापना दिवस चेयरमैन अजीत सिंह तोमर एडवोकेट जी की अध्यक्षता में मनाया गया जिस का संचालन दीपक शर्मा जी ने किया इस अवसर पर स्वर साधना संस्था द्वारा अनिल वर्मा के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां ने समा बांधा शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा एवं प्रिय मनोज जी के चित्र पर चेयरमैन अजीत सिंह तोमर एडवोकेट ,निशा सिंह डॉ लोकेश तोमर ,,डॉलोकेंद्र सिंह डॉ निम्मी सिंह, रंजना वार्ष्णेय, कल्पना रानी, डॉ गौरव सोलंकी, डॉ नीरज कुमार ,द्वारा माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलन हुआ उसके उपरांत अनिल वर्मा ने गुरु वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की एवं पवन ड्रांस ग्रुप द्वारा (सुनो गौर से दुनिया वालो)" जलवा जलवा" आदि देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य की प्रस्तुति की पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप के संचालन प्रेमपाल सिंह एवं शबनम जी द्वारा पांच दिवसीय कैंप के विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों के स्वरूपों से अवगत कराया एवं आकस्मिक परिस्थितियों में देशसेवार्थ हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु पाठ पढ़ाया चेयरमैन अजीत सिंह तोमर ने बच्चों को शिक्षा के प्रति एवं अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय लगन शील अनुशासित होने का आहान किया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थिति वोट ऑफ थैंक्स कॉलेज की प्रशासिका डॉ निम्मी सिंह ने किया राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन हुआ