चोरों ने विद्यालय को बनाया निशाना जरूरी कागजात नगदी लेकर चंपत।

चोरों ने विद्यालय को बनाया निशाना जरूरी कागजात नगदी लेकर चंपत।

डीह रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत गत रविवार को चोरों ने स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद स्मृति जूनियर हाई स्कूल हरिनाथ नगर मऊ के  विद्यालय मे सेंधमारी कर चोरों ने अलमारी का ताला  तोड़कर रखे अभिलेख टीशी बुक स्कूल डायरी छात्र पंजिका व नगद नौ हजार रुपए पार कर दिया है। जिसकी जानकारी स्कूल के प्रबंधक प्रदीप कुमार को सुबह लगी।देखा की स्कूल के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। मौके पर गांव के आसपास के लोग इकट्ठे हो गए जिसमें स्कूल के महत्वपूर्ण कागजों सहित चोरों ने पार कर दिया इधर स्कूल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने इसकी लिखित तहरीर डीह थाने को दिया है सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने अपने तरह से जांच पड़ताल शुरू कर दी है वैसे भी देखा जाए तो जनपद में चोरों द्वारा इस समय ज्यादातर विद्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है।