नर्सरी में कार्य करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने रौंदा

नर्सरी में कार्य करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने रौंदा

नर्सरी में कार्य करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने रौंदा

हिलाल सलमान 

थाना किठौर क्षेत्र अंतर्गत  किठौर झिड़ियो  संपर्क मार्ग पर नर्सरी में कार्य करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही किठौर पुलिस व मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग की।


जानकारी के मुताबिक थाना किठौर के कस्बा शाहजहांपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी नीरज पुत्र पप्पू उम्र 30 वर्ष व राहुल पुत्र बेदु 28 वर्ष दोनों बाइक पर सवार होकर हापुड़ नर्सरी कार्य में जा रहे थे।किठौर थाना अंतर्गत किठौर झीडियो संपर्क मार्ग पर बाईपास का चल रहा निर्माण कार्य में कार्यरत पानी के टैंकर ने बाइक सवार दोनों युवकों में जोरदार टक्कर मार दी इसके बाद दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हादसे की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के अलावा परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक परिवार को मुआवजे की मांग की है करीब काफी देर तक थाना पुलिस और परिजनों में बातचीत होती रही लेकिन कोई सुलह नहीं हुई। समाचार भेजे जाने तक दोनों शव मौके पर पड़े हुए थे

फिर बड़े आंदोलन की तैयारी, संयुक्त मोर्चा का आह्वान- 20 मार्च को संसद भवन पर डेरा डालेंगे किसान

देश की राजधानी दिल्ली में फिर बड़े किसान आंदोलन की तैयारी है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर के किसान 20 मार्च को संसद भवन पर जुटेंगे। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी 2024 को देशभर में किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। हकों की लड़ाई जारी रहेगी। जमीन और पीढिय़ां बचाने के लिए किसान 20 साल तक आंदोलन के लिए तैयार रहें। किसान को कर्ज नहीं एमएसपी पर गारंटी कानून चाहिए।

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में दिल्ली में दूसरे चरण के आंदोलन का एलान किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन और हरियाणा व यूपी के खाप चौधरियों ने विचार विमर्श के बाद एलान किया कि एमएसपी पर गारंटी कानून के लिए संसद भवन पर देशभर भर के किसान महापंचायत करेंगे। एक साथ सभी राज्यों के किसान दिल्ली आएंगे। किसानों से तैयारियां शुरू करने का आह्वान किया।

भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि तैयारियों के लिए भाकियू और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता देशभर में जा रहे हैं। चौधरी राकेश टिकैत के अलग-अलग राज्यों में दौरे हैं। उधर, एसएसपी संजीव सुमन और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से भाकियू नेताओं की बातचीत के बाद राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त कर दिया गया।

देश में चल रही कंपनियों की सरकार और नागपुर पॉलिसी

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश में कंपनियों की सरकार और नागपुर पॉलिसी चल रही है। प्रशासन को चेताया कि पीएसी नहीं, चाहे मिलिट्री बुला लो, ट्यूबवेलों पर जबरदस्ती बिजली के मीटर नहीं लगने देंगे। बिजली मीटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी, किसान यह जिम्मेदारी नहीं लेगा।

किसान मजदूर महापंचायत में भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि जो किसान अपनी मर्जी से नलकूपों पर मीटर लगवाना चाहते है, वह लगवा सकते हैं। मगर, एक भी किसान के साथ जबरदस्ती नहीं होने दी जाएगी। सरकार कंपनियों को बिजली बेचने का काम कर रही है। गरीबों का शोषण चल रहा है। किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है। जहां सरकार किसान के खिलाफ फैसले करेगी, हम वहीं जाएंगे। किसान को जागना होगा, उनकी जमीन छीनने की तैयारी सरकार कर रही है, गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण किया जाता है।

कहा कि व्यापारी आपकी जमीन खरीद रहे हैं, जमीन बिकेगी तो किसान बर्बाद हो जाएगा। किसानों को 20 साल तक की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। किसानों को फर्जी मुकदमों से डराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस-प्रशासन जान लें कि यह ट्रैक्टर किसान का फाइटर विमान है।