एमएम कालेज में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन,ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा ही देश के विकास का आधार : श्रीचंद शर्मा

एमएम कालेज में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन,ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा ही देश के विकास का आधार : श्रीचंद शर्मा

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | नगर के एमएम डिग्री कालेज में रविवार को कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन भाजपा के शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा द्वारा किया गया । उन्होने ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा को ही देश के विकास का आधार बताया।

कस्बे के सबसे पुराने एमएम डिग्री कालेज में रविवार को आधुनिक तकनीक की कम्प्यूटर लैब स्थापित हो गई। शुभारम्भ प्रदेश विधानसभा परिषद सदस्य एवं भाजपा नेता श्रीचंद शर्मा ने किया। उन्होने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा व तकनीक देश के विकास में महती भूमिका निभाती हैं। आज देश के विकास में बडे पदों पर भारत के छोटे कस्बों व गांवों के बच्चे अपना योगदान दे रहे हैं। 

कार्यक्रम में प्राचार्य डा सुनील तोमर, प्रबंधक नरेन्द्र शर्मा, कमेटी अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा समेत शिक्षक अभिभावक कर्मचारी भी मौजूद रहे।