शराब माफियाओं के विरुद्ध जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, दो माफियाओं के खिलाफ कुर्की आदेश पारित

शराब माफियाओं के विरुद्ध जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, दो माफियाओं के खिलाफ कुर्की आदेश पारित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

 बागपत |जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कुख्यात शराब माफिया बब्बू ढिकौली एवं हरियाणा के कावेन्द्र बंटा की संपत्ति कुर्क के आदेश पारित किए।

 जनपद बागपत में कुख्यात शराब माफिया प्रवीण उर्फ बब्बू ढिकौली निवासी ग्राम ढिकौली पर गैंगस्टर एक्ट सहित 15 अभियोग हैं, जो मेरठ सहित जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं  तथा कावेन्द्र उर्फ बंटा निवासी ग्राम सिसाना थाना खरखौदा जनपद सोनीपत पर इस जनपद में गैंगस्टर एक्ट सहित 6 अभियोग पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी की इस कार्यवाही को शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है |

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्नी को निर्वस्त्र कर पीटने वाला पति गिरफ्तार