टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीज हुआ फरार

घरवालों ने मरीज के बारे में जानकारी देने से किया इनकार

टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीज हुआ फरार

टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीज हुआ फरार

ब्युरो अवनीश शर्मा 

- घरवालों ने मरीज के बारे में जानकारी देने से किया इनकार

- रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्षेत्र में मामला चर्चा का विषय बना

थानाभवन- कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज घर से हुआ फरार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के घर पहुंच कर जानकारी जुटाई तो घर वालों ने मरीज के बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया। जबकि संपर्क में आए परिवार वालों का भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना का टेस्ट कराया है।
थानाभवन स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज नवजीत सिंह बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च के दिन थानाभवन क्षेत्र के गांव यारपुर निवासी सुमित पुत्र किशन पाल ने थानाभवन सीएचसी में अपना कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया था। सुमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सुमित के फोन नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सुमित के घर गुरुवार के दिन पहुंची जहां घरवालों ने सुमित के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई और ना ही उससे संपर्क कराया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर के अन्य सदस्यों का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वही नवजीत सिंह बेदी ने बताया कि एक रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उनके अनुसार ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।